कैडर बेस पार्टी के रूप में राजद को किया जा रहा है स्थापित: जितेंद्र

Update: 2019-08-25 16:57 GMT

छपरा-(राजू जायसवाल)

राष्ट्रीय जनता दल को कैडर बेस पार्टी के रूप में विकसित किया जा रहा है और सभी वर्गों के लोगों को सदस्यता अभियान के दौरान जोड़ा जा रहा है । उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने गौरा में आयोजित पंचायतस्तरीय सदस्यता अभियान शिविर का उद्घाटन करते हुए रविवार को कही। विधायक श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का बिहार व देश में अपनी विशिष्ट पहचान व आम लोगों के बीच मजबूत पकड़ है।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को सशक्त व कारगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सोच व सपनों के अनुसार ग्रास रूट पर पार्टी को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था तथा सहकारी संगठनों से जुड़े उन लोगों को सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से जुड़े मजदूर हो को भी पार्टी की ओर से सदस्य बनाने का विशेष निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मढौरा विधान सभा क्षेत्र में 25000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए प्रत्येक पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा उदघाटन भी किया । उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनियापुर गौरा हथिसार दलित बस्ती तक सड़क का उद्घाटन किया। इसके पहले गौरा से पटेढी छपरा -मढौरा पथ तक सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास और यादव रहीमपुर में मंदिर के समीप चबूतरा का भूमि पूजन किया। जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, जिला राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णू गुप्ता, पपन मिश्रा, प्रखंड राजद अध्यक्ष उपेन्द्र मांझी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, मुखिया धनंजय सिंह, पन्ना लाल राय, धनंजय यादव, जयमंगल मांझी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय, लक्ष्मण कुमार, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, मुखिया सुरेन्द्र महतो, गणेश राय, ललित प्रसाद, जगत राय, रमेश राय, द्वारिका राय, विजय राम आदि ने भाग लिया ।

Tags:    

Similar News