सहरसा : वर्चस्व की लड़ाई में दो अपराधियों की हत्या, गोली बरामद

Update: 2019-09-02 13:47 GMT

पटना(बिहार डेस्क) : बिहार में अपराध रुकने का नाम ही नही ले रहा है। सहरसा में गैंगवार में दो लोगों की हत्या की ख़बर है. बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश और वर्चस्व से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आपसी वर्चस्व और रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना में एक गुट के दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों का नाम कमलेश यादव और ललन यादव है. गैंगवार की घटना सहरसा के बनमा इटहरी ओपी थाना क्षेत्र के मुंदिचक गांव की बताई जा रही है. गैंगवार में मारे गए दोनों व्यक्ति आपराधिक छवि के बताए जा रहे हैं और आपस में चचेरे भाई हैं.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव के ही मास्टर रमेश यादव, गुड्डू यादव ने अपने गुट के लोगों के साथ मिलकर जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश और आपसी वर्चस्व में इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

6 जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतकों के पास से 6 जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस मिले है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है और इसे जांच का विषय बता रही है.

Tags:    

Similar News