बिहार में दो नेताओं की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने समस्‍तीपुर में JDU तो सिवान में LJP नेता को भून डाला

Update: 2019-09-02 06:05 GMT

पटना (न्यूज़ डेस्क): बिहार में अपराधियों ने पिछले 24घंटे में दो नेताओं की हत्या कर दी।संयोग की बात यह हैं कि दोनों नेता एनडीए से जुड़े है। बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दो नेताओं की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। देर रात अपराधियों ने समस्‍तीपुर में जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता को सरेआम भून डाला। इसके पहले सिवान में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के एक नेता कर भी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।

समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र स्थित महथी गांव में रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने जेडीयू नेता और सीएसपी संचालक संत कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वे पार्टी के प्रखंड महासचिव थे। वे रात करीब साढ़े 10 बजे महथी चौक स्थित  सीएसपी को बंद कर वे घर के लिए निकले थे कि इसी बीच लालू चौक के पास पहले से घात लगाए बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। उनकी मौके पर मौत हो गई। हत्‍या के कारणों के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

सिवान में एलजेपी नेता की हत्‍या 

इसके पहले रविवार की सुबह सिवान में अपराधियों ने एलजेपी नेता कल्‍याण दत्‍त पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी। असांव थाना क्षेत्र के देहूरा निवासी कल्याण दत्त पांडेय के दो वर्ष पहले पार्टी के जिला महासचिव थे। परिजनों के अनुसार वे किसी से मिलने जिला मुख्यालय जा रहे थे। किसी ने उन्‍हें फोन कर बुलाया था। जैसे ही वे प्रतापपुर-टिकरी नहर के पास पहुंचे कि घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन मृतक की बाइक घटनास्थल से गायब होने के कारण बाइक लूट में हत्‍या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Tags:    

Similar News