छुट्टी बिताकर तीन दिन पहले ही कश्मीर गया था बेटा, पाक की गोलीबारी में शहीद बिहार के लाल

Update: 2019-08-21 06:28 GMT

पटना-(शिवा नंद गिरि)

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर में पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई इस गोलीबारी में बिहार के लाल रविरंजन सिंह शहीद हो गए। बिहार के डेहरी ओन सोन क्षेत्र के गोपीबिगहा निवासी 70 वर्षीय रामनाथ सिंह के पुत्र थे। 

36 वर्षीय बिहार के लाल रविरंजन सिंह के शहादत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, उनके घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद जवान रविरंजन के पिता रामनाथ लकवा से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि रविरंजन एक महीने की छुट्टी बीताकर तीन दिन पहले 17 अगस्त को कश्मीर गया था। सोमवार को उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी और मंगलवार को उसकी शहादत की खबर आ गई। शहीद के पिता ने कहा कि उनके दोनों बेटों के भारतीय सेना में शामिल होकर उन्हें गौरवान्वित किया है। 

'बेटे की शहादत बेकार नहीं जाएगी'

पिता रामनाथ ने कहा कि छुट्टी में जब रवि घर आया हुआ था तो बता रहा था कि धारा 370 हटने से कश्मीर में शांति कायम होगी। इससे बौखला कर पाकिस्तान जवानों और आम लोगों को निशाना बनाने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उनके हर मंसूबे को नेस्तनाबूत कर देगी। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शहादत बेकार नहीं जाएगी। रविरंजन अपने पीछे मां-पिता के साथ पत्नी, दो बेटे और एक बेटी से भरा परिवार छोड़ गए हैं। 

Tags:    

Similar News