फिर से बनेगा दूध मार्केट के आश्वासन के बाद बारिश में भी डटे तेजप्रताप और तेजस्वी का धरना तोड़ा

Update: 2019-08-22 14:38 GMT

पटना (शिवानंद गिरि)

आखिरकार फिर से दूध मार्किट बनाने के आश्वासन के बाद ही धरने पर बैठे तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव का रात के तीन बजे खत्म खत्म किया।

दरअसल ,पटना जंक्शन पर दूध मार्केट तोड़े जाने के बाद हुआ. प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला कि फिरसे दूध मार्केट स्थापित किया जायेगा, तब यह धरना ख़त्म हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वो फिर से इसके लिए आंदोलन करेंगे.

दरअसल , पूरा मामला राजधानी पटना से कोतवाली थाना क्षेत्र हैं, जहां जंक्शन पर दूध मार्केट तोड़े जाने के बाद धरने पर बैठे तेजस्वी यादव का साथ देने उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी पहुंच गए। पटना में भारी बारिश के बीच तेजस्वी यादव घुटने भर पानी में दूध मार्केट में अपने समर्थकों के साथ डटे रहे। इसी बीच उनके बड़े भाई का भी साथ मिल गया। तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ राजद पार्टी के कई विधायक भी धरने पर बैठे रहे।

इससे पहले तेज बारिश के बीच भी तेजस्वी यादव अपने समर्थक के साथ मौके पर डटे रहे ।उनके साथ विधायक भोला यादव और शिवचंद्र राम दूध सहित कई लोग वही साथ देते रहे। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीना है।

उन्होंने कहा कि दूध मार्केट तोड़े जाने से सैंकड़ों परिवारों का रोजगार छिन गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी जानकारी के सरकार ने दूध मार्केट को तोड़कर लोगों को सड़क पर ला दिया।

वही बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने कहा कि अर्जुन और कृष्ण आ गए हैं और जब दोनों एक रथ पर सवार हो जाते हैं तो जितना भी कौरब है सब छिटा जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि नीतिश कुमार जी जो झूला पर झूल रहे और सुशील मोदी भी पीछे-पीछे झूल रहे हैं। जिनके साथ बैठे हुए हैं जो लोग बोलते हैं कि राम मंदिर बनेगा यही आप कर रहे हैं गरीब गुरबा को आप अतिक्रमण में हटा रहे हैं , ऐसे नही होगा।

Tags:    

Similar News