बिहार में फाटक खुले होने से बैलगाड़ी मालगाड़ी से टकराई, पांच की मौत दो घायल
बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर हसनपुर के पास ट्रेन से बैलगाड़ी के टकराने की खबर मिली है. जिसमें 5 की मौत, 2 घायल होने की जानकारी सामने आई है. खबर को सुनकर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
मिली जानकरी के मुताबिक समस्तीपुर- गुरूवार दोपहर को समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर बडे हादसे की खबर मिली. हसनपुरा रेलवे स्टेशन के पास शकरपुरा रेल फाटक पर बैलगाड़ी और ट्रेन की जबदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस समय शकरपुरा रेल फाटक खुला हुआ था जिस समय बैलगाडी रेलवे क्रासिंग को क्रास कर रही थी. पहली नजर में इस हादसे के लिए रेल प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है.