पुलिसवालों ने ही कर रखी थी तीन कुख्यात नक्सलियों को भगाने की तैयारी

Update: 2018-12-02 17:32 GMT

पटना- बिहार के रोहतास में नक्सलियों के भगाने के खतरनाक मंसूबे को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कैदी वैन से तीन नक्सलियों के भागने की साजिश को विफल कर दिया है. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए कैदी वैन के चालक तथा एक जमादार को निलंबित कर दिया गया है. रोहतास के एसपी पीके मंडल ने बताया कि कैदी वैन के फर्श को काटकर तीन नक्सली कैदियों की भगाने की साजिश थी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर जब काम शुरू किया तो मामला सच पाया गया.

आनन-फानन में कैदी को लाने गए उक्त वैन को रोक दिया गया तथा बदले में दूसरी कैदी वैन को मंडल कारा सासाराम भेजा गया. बताया जाता है कि मंडल कारा सासाराम से डेहरी न्यायालय में कैदियों को लाने के दौरान ही एनएच के सुअरा के पास तीन नक्सलियों को भगाने की साजिश थी जिसमें पुलिसकर्मियों की भी संलिप्तता थी.

एक साजिश के तहत कैदी वैन के सीट के नीचे लोहे के फर्श को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था तथा उसी से कैदियों को भगाने की योजना थी. पुलिस को अपने सूत्रों से इस साजिश का पता चला तो कार्रवाई तेज करते हुए उक्त कैदी वाहन को रोक दिया गया वहीं समय रहते दूसरे कैदी वाहन से कैदियों को लाया गया और एक बड़ी साजिश को विफल कर दी गई.

महकमा इस मामले को लेकर खासा गंभीर है. इसे लापरवाही मानते हुए पुलिस ने एक जमादार और उनके चालक को निलंबित कर दिया. साथ ही सार्जेंट मेजर से कारण पूछा गया है.

Similar News