मोकामा में भैंस चोरों की जनता ने की जमकर पिटाई, गिरफ्तार तीन चोरों को पुलिस बचाई जान

Update: 2019-08-12 07:56 GMT

पटना:( के.के.पाठक)

बिहार में मवेशी चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। इसी से परेशान किसानों ने चोरों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी लेकिन पुलिस ने समय पर पहुच कर किसी तरह जान बचाई। मोकामा के घोसवरी प्रखण्ड के गोसाईगांव में लोगों ने भैंस चोरी करने वालों को पकड़ लिया. पुलिस ने भैंस चोरों को जेल भेज दिया है. घटना की जानकारी पटना पुलिस की वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक को भी दी गई है.

 पशुपालकों ने चोरों को पकड़ कर दी जमकर पिटाई

 दरअसल ,घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईगांव के रामशंकर यादव और सीताराम यादव की भैंस चोरी कर ली गई थी. भैंस चोर उसे लेकर बेगूसराय की ओर चले गए थे. सुबह होने पर लोगों को भैंस चोरी की जानकारी हुई. उसके बाद चोरों को खोजना शुरू कर दिया गया. इसी दौरान गांव के लोगों को सूचना मिली कि चोरी के भैंसों को लेकर चोर बेगूसराय चले गए हैं औऱ वहां भैंस को औने -पौने दाम में बेचने की कोशिश हो रही है. गांव के लोग वहां से दो चोर को अपने साथ लेकर आए. इसके बाद भीड़ ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

 चोरी की घटना से पहले ही परेशान थे किसान

 ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन उनकी मवेशियों की चोरी कर ली जाती है. नाराज लोग चोरों से पूर्व में चोरी गए दस से ज्यादा गाय-भैंसों की कीमत वसूल करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान घोसवरी थाना की पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उनको छुड़ाया गया. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर तीसरे चोर को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नीतीश यादव, राजकुमार यादव और प्रेम महतो को गिरफ्तार किया है. नीतीश यादव गोसाई गांव का रहने वाला है जबकि राजकुमार यादव मोर गांव का रहने वाला है. वहीं वैशाली के प्रेम महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चौथा आरोपी अनिल यादव अभी तक फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अनिल यादव भैंस चोर गिरोह का सरगना बताया जाता है. ग्रामीणों की मानें तो भैंस चोरों का आतंक काफी था.

Tags:    

Similar News