बिहार में 'भ्रष्टाचार' है नीतीशे कुमार है?

Update: 2021-08-27 03:31 GMT

भाजपा और जनता दल यू दोनों मिलकर सरकारी खजाने की लूट कर रहे हैं। आम जनता को लूट रहे हैं। और यह बात खुद उन्हीं के विधायक बोल रहे हैं । बिहार का डिप्टी सीएम खुलेआम अवैध वसूली कर रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप रहते हैं, क्योंकि वह भी अवैध वसूली अपने एजेंटों के माध्यम से करवाते हैं। आरसीपी टैक्स का मामला जगजाहिर है ।

विधायक गोपाल मंडल ने भी पुराने संघी और विद्यार्थी परिषद के समय से भाजपा कार्यकर्ता डिप्टी सीएम का चाल चरित्र को खोला ही ह भाजपा का चाल, चरित्र भी खोल दिया है । किस प्रकार यह लोग आम गुंडे की तरह वसूली करने जिलों और प्रमंडलों में घूमते हैं।

उसी प्रकार भाजपा के ही विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने खुलासा कर दिया कि किस प्रकार 80 परसेंट भाजपा कोटे के मंत्री भारी भ्रष्ट हैं, अफसरों से तबादले तक के पैसे वसूलते हैं । चोर चोर, मौसेरे भाई। क्योंकि यह सरकार खुद भ्रष्ट है ,मुख्यमंत्री तक दागी हैं तो वह दूसरे मंत्री पर क्या कार्रवाई कर सकते हैं। लूट खसोट मची है, लेकिन निरक्षर ,अंधभक्त ताली बजाने को मजबूर हैं। बेरोजगार , भूखे नंगे रह कर के भी ऐसे मूर्ख चले भाजपा को महान बताते हैं।

Tags:    

Similar News