मुंबई से आ रहे किशनगंज प्रवासी मजदूरों के ट्रक ड्राईवर ने बताई हकीकत, साथ दिन चलने के वावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे

Update: 2020-05-18 03:30 GMT

पटना: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से ट्रक में सवार होकर 54 लोग बिहार के किशनगंज जिले के लिए निकले है. जो अभी तक अपने घर नहीं पहुंचे है. फिलहाल ट्रक ड्राइवर ने घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कितनी परेशानी से हम लोंगों ने सफर किया है. 

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हम मुंबई से आ रहे हैं हमें किशनगंज जाना है. हम वहां से 12 तारीख को चले थे और अभी भी हम पटना में ही है. हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिला है. हम ट्र्क से आ रहे हैं इस ट्रक में 3लाख रुपए लग गए हैं।ट्रक में 54 लोग है. 


बता दें कि इस तरह सरकार के रोकने के वावजूद भी मजदूरों के पलायन नहीं रुक पा रहा है. इस तरह अभी भी कई दुर्घटनाओं के वावजूद भी मजदूर रास्ते में ट्रक टेम्पो से और पैदल अपने गंतव्य स्थान को चले जा रहे है. 

Tags:    

Similar News