थमने का नाम नही ले रहा है बिहार मे अपराध, गोली मारकर दो मुखिया की हत्या

बिहार मे गोली मारकर दो मुखिया की हत्या;

Update: 2019-08-06 08:28 GMT

शिवानन्द गिरि

पटना । बिहार में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है।अपराधियों का मनोबल इस कदर बढा हुआ है कि देर रात दो -दो मुखिया की हत्‍या कर दी । एक तरफ भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत संहगी गांव में देर रात अपराधियों ने मुखिया अरुण सिंह (48) की गोली मारकर हत्या कर दी तो दूसरी तरफ बांका जिले के अमरपुर, फतेहपुर गांव के मुखिया रविन्द्र दास की भी हत्‍या कर दी गई

वारदात को अंजाम देने के बाद वे आराम से फरार हो गए। इस बीच आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार सुबह से सड़क जाम व हंगामा पर उतर आए हैं। उधर, बांका जिले के एक मुखिया का हत्‍या कर फेंका गया शव मिलने से भी सनसनी फैल गई है।

मुखिया अरुण सिंह सोमवार की रात अपने गांव के ही अनिल सिंह के दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान ग्रामीण मौजूद थे। इसी बीच हथियारबंद 5 अपराधी आकर मुखिया को गोली मारकर फरार हो गए। गोली मुखिया की कनपटी में लगी जिसके करण उन्‍हें सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्या को पूर्व से चली आ रही रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।

पुलिस देर रात तक परिजनों से पूछताछ कर घटना के कारणों व हमलावरों के बारे में जानकारी ले रही थी। भोजपुर एसपी सुशील कुमार एवं सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी के आदेश पर पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस बीच हत्‍याकांड के विरोध में जनाक्रोश उमड़ पड़ा है। मंगलवार की सुबह से लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वे गड़हनी में आरा-सासाराम मुख्य पथ को जाम कर हंगामा कर रहे हैं। उन्‍हें भाकपा-माले का भी समर्थन प्राप्‍त है।

इसीतरह, बांका जिले के अमरपुर, फतेहपुर गांव के मुखिया रविन्द्र दास की भी हत्‍या कर दी गई। उनका शव मंगलवार की सुबह भागलपुर के सबौर के सरधो में फेंका मिला है। सरधो गांव में मुखिया की बेटी और बहन की ससुराल है। मुखिया सोमवार को बेटी के ससुराल गए थे।

Tags:    

Similar News