गरीबी के कारण बेटी का इलाज कराने में असमर्थ पिता ने परेशान होकर फेंक दिया कुआं में

Update: 2019-08-30 06:08 GMT

पटना:  गरीबी आम आदमी से क्या नही कराती. आपको सुन कर अचरज होगा कि एक बाप ने अपनी बच्चे की हत्या की नीयत से फेंक दिया वो भी इलाज के लिए पैसे नही थे.बिहार के भागलपुर में सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत के हलकराचक में बुधवार को कुआं में बच्ची का शव मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. मृतक बच्ची की मां रूणा देवी के बयान पर पिता रौशन यादव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस के पूछताछ में मृतक के पिता ने घटना का विस्तार से खुलासा किया. घटना की जानकारी सुन कर पुलिस भी हैरान हो गयी. मासूम बच्ची की हत्या कर पिता ने ही कुआं में शव को फेंक दिये जाने की बात स्वीकार किया है.

बच्ची के पिता ने कहा कि बेटी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. जन्म से ही उसका इलाज करा रहे थे, लेकिन इलाज के बाद भी बीमारी में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इलाज में काफी पैसा खर्च कर दिये थे. इलाज के लिए गांव में कई लोगों से कर्ज लिया था. जब लोगों ने कर्ज देना बंद कर दिया तो जमीन को गिरवी रख दिया था. इलाज कराते-कराते पिता तंग आ चुका था. आर्थिक तंगी से तबाह होने के बाद बच्ची करूणा की हत्या करने की योजना बनायी गयी. 

हत्या करने की योजना बनायी तो इसकी भनक पत्नी को भी नहीं लगने दिया. बताया गया कि हत्या करने की योजना इसलिए लिया गया कि बच्ची की मां हमेशा इलाज बेहतर तरीके से कराने का दबाव देती थी. जिसके चलते हर रोज पारिवारिक विवाद होता था. बताया गया कि मासूम बच्ची के पिता ने एक सप्ताह पूर्व ही बच्ची की हत्या करने की योजना बना लिया था. कई दिन तक बच्ची को गायब करने का प्रयास किया गया, लेकिन पत्नी की कड़ी नजर के कारण बच्ची को गायब नहीं कर पा रहा था. 

मंगलवार देर रात मासूम बच्ची को खाना-पीना खिला कर मां ने सुला दिया था. बच्ची सोने के बाद मां रूणा देवी दो बच्चों को लेकर अलग सो गयी. बच्ची के पिता जब घर पहुंचा तो देखा बीमारी से ग्रसित बच्ची करूणा कुमारी बरामदा पर अकेले सोयी थी. पिता भी बगल में सो गया. बताया जाता है कि रात करीब दो बजे पिता ने बच्ची को लेकर घर से निकल गया. रास्ते में गला दबा कर हत्या कर दिया. उसके बाद शव को छिपाने के लिए घर से एक किमी दूर बहियार के कुआं में फेंक दिया. 

घटना को अंजाम देने के बाद पिता घर पहुंच कर चुपचाप सो गया. बच्ची की मां रूणा देवी की नींद जब खुली तो बच्ची को गायब पाया. बच्ची की खोजबीन करने लगी. इसके बाद रूणा देवी ने पति को जगा कर जानकारी दी. खोजबीन करने में सभी जुट गये. इस दौरान बच्ची के पिता ने घटना को अंजाम देने का थोड़ा सा भी भनक किसी को नहीं लगने दिया. खोजबीन के दौरान जब पत्नी ने काफी दबाव पति पर बनाया  तो कुआं में फेंक देने की बात उन्होंने चुपचाप बता दिया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को भी मिल गया. 

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कुआं से बच्ची की शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद जब बच्ची के मां-बाप से घटना के बारे में पूछताछ किया गया तो पिता का बयान शक के घेरे में आ गया. इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ किया गया. पूछताछ के बाद पिता ने पुलिस के समक्ष घटना का खुलासा कर दिया. मृतक बच्ची की मां गुरुवार को पति के इस कारनामे को लेकर काफी भयभीत थी. उन्होंने रोते-बिलखते हुए कहा कि कभी हमने ऐसा नहीं सोचा था. बेटी के इलाज के लिए जो भी करना पड़ता करते. लेकिन अपने हाथों मौत उसे कभी नहीं देते. 

Tags:    

Similar News