बिहार : पटना में योजना विभाग के सेक्रेटरी को अपराधियों ने मारी गोली, मौत
पटना में योजना विभाग के सेक्रेटरी को अपराधियों ने गोली मार दी?;
पटना : नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बिहर के पटना में योजना विभाग के सेक्रेटरी को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल अधिकारी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि लूटपाट की नीतय से कई अपराधी उनके घर में घुसे थे। जब अधिकारी ने उनका विरोध किया तो गोली मार कर फरार हो गए। अधिकारी पटना सेक्रेटेरियट में कार्यरत है।
गोली लगने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हमलावरों ने अंडर सेक्रेट्री के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि रात में जब अधिकारी सो रहे थे तभी लूटपाट की नीयत से कुछ अपराधियों ने उनके घर धावा बोल दिया। जिसके बाद उनकी नींद खुल गई और उन्होंने लूटपाट का विरोध किया। जब लूटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए तो वे लोग अधिकारी को गोली मारकर फरार हो गए।