आचार सहिंता उल्लघन पर बिगड़े केंद्रीय मंत्री के बोल, तो तुम्हें हथकड़ी लगाओगे है औकात तुम्हारी, देखें वीडियो

Update: 2019-03-31 03:09 GMT

 लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के चुनाव प्रचार में जुटे नेता आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी नहीं कतराते हैं. बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी एसडीएम के धमकाते हुए दिखाई दे रहे है.


वे वीडियो शनिवार (30 मार्च) रात का है. वीडियो में मंत्री जी एसडीएम पर रौब झाड़ते हुए दिख रहे है. चुनाव आचार संहिता को देखते हुए बक्सर के एसडीएम केके उपाध्याय अश्विनी चौबे के काफिले को रोकते हैं. लेकिन मंत्री जी लापरवाही भरे लहजे में एसडीएम को चेताते हुए कहते है, 'आप हमें हथकड़ी लगाओगी'




Similar News