थाली छीनने वाले ने छप्पन इंच सीने वाले से सिटिंग सीटें छीन ली - उपेन्द्र कुशवाहा

Update: 2018-12-23 09:34 GMT

बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया. इसके समाप्ति की घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार , केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान व बीजेपी बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में की. घोषणा के मुताबिक बीजेपी और जदयू बराबर 17 सीटों पर जबकि लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस घोषणा पर एनडीए के पूर्व सहयोगी रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. 


उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार जी की गीदड़ भभकी के सामने छप्पन इंच सिने वाले नतमस्तक हो गये है. आज इनका सीना छप्पन से छतीस इंच हो गया.  थाली छीनने वाले ने बीजेपी की सिटिंग सीटें ही छीन ली.  मगर जनता तैयार बैठी है बच्चों के हाथ से किताब छीनने वालों से हिसाब लेने के लिए. आप जब जनता के सामने जायेंगे तो जनता आपसे जबाब जरुर मांगेगी उसे समझाना कि हमने आपके लिए क्या किया है. 

उन्होंने यह बात किसानों की आवाज बुलन्द करने वाले जन नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर पटना में रालोसपा किसान प्रकोष्ट द्वारा आयोजित किसान दिवस समारोह में कही. 

वहीं इस सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनादेश चोरी के बाद भी BJP बिहार में इतनी मज़बूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 सांसद वाले नीतीश कुमार भी 17 सीट पर लड़ेंगे, अब समझ जाइये NDA के कितने पतले हालात है. LJP और JDU को 2 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फ़ायदा मिला. 

बता दें कि बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है जिसके मुताबिक बीजेपी 17, जेडीयू को 17 और एलजेपी को 6 सीटें दी गईं. रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी. अमित शाह ने कहा- कौन कहां से लड़ेगा इसका एलान जल्द किया जाएगा. अभी कौन सी सीट किसके हिस्से में आएगी यह नहीं बताया गया है. यह मसला भी जल्द सुलझा लिया जाएगा. 

Similar News