बिहार में यूपीए हुआ मजबूत जबकि एनडीए की चूलें हिलीं, उपेन्द्र कुशवाहा यूपीए में शामिल
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ दिन पहले तक मंत्री रहे उपेन्द्र कुशवाहा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। दिल्ली में महागठबंधन में शामिल होने के अवसर पर उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने अपनी हर चुनावी सभा मे तीन शब्दों का प्रयोग किया था। वो तीन शब्द थे पढाई-दवाई और कमाई। लेकिन साढे चार साल बाद भी उन्होंने तीन में एक भी शब्द को पूरा नहीं किया। देश का पीएम जब बिहार के लिए तीन शब्द को भी पूरा नहीं कर सकता तो फिर उससे आगे क्या अपेक्षा की जा सकती है।
इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह बिहार प्रदेश की बोली लगाई थी उस कीमत को बिहार के विकास के लिए क्यों नहीं भेजा? चलिए पहले विरोधियों की सरकार थी लेकिन अब तो आपकी सरकार है चाचा नीतीश कुमार भी हमें बता दें तो जरा हम भी मोदी को फोन लगाकर धन्यवाद कर दें।
उपेन्द्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम किया। आज भी बिहार के लोग इलाज के दिल्ली एम्स आते हैं। पढाई के लिए भी मोदी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। बिहार में पढाई की स्थिति काफी खराब है ,साढे चार सालों में बच्चों के भविष्य संवारने को लेकर मोदी सरकार ने कदम नहीं उठाए।कमाई की बात तो पूछिए ही मत।आज भी ट्रेनों में लदकर बिहार के लोग दूसरे राज्यों में कमाने जाते हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब तो बिहार और केंद्र में एक ही गठबंधन की सरकार है।फिर भी नीतीश कुमार के राज में स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा।नीतीश कुमार जब तक बिहार के सीएम रहेंगे बिहार में कुछ भी नहीं हो सकता।कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा को लेकर उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
उनके यूपीए में शामिल होने के समय वरिष्ठ नेता शरद यादव , कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल , बिहार प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोविल , पूर्व सीएम और हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी, तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद थे।