देखिये वीडियो: तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय रोते हुए निकली राबड़ी आवास से, मचा हडकंप

Update: 2019-09-13 08:37 GMT

इस वक्त की चौंकाने वाली खबर लालू यादव के परिवार से आ रही है जहां आरजेडी सुप्रीमो के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय अपने ससुराल से रोते हुए निकली हैं। जी हां, अपने पति तेज प्रताप यादव की तरफ से तलाक पिटिशन दायर किए जाने के बावजूद ऐश्वर्या राय अब तक राबड़ी देवी के सरकारी आवास में ही रही हैं, लेकिन थोड़ी देर पहले वह घर से रोते हुए निकली हैं।

ऐश्वर्या लालू राबड़ी के 10 सर्कुलर आवास से हाथों में एक कैरी बैग लिए निकली है। राबड़ी देवी के आवास से निकलकर वह सीधे अपने पिता चंद्रिका राय की गाड़ी में जाकर बैठ गयीं। राबड़ी आवास से निकलते वक्त कैमरे में जो तस्वीरें आई है उसमें ऐश्वर्या साफ तौर पर रोते हुए दिख रही हैं।

अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी दायर कर चुके तेज प्रताप यादव 10 सर्कुलर में नहीं रह रहे हैं। वह ऐश्वर्या से अलग स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं। अब ऐसे में यह सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर ऐश्वर्या राबड़ी आवास से रोते हुए क्यों निकली हैं?

तेजप्रताप ने कहा था- ऐश्वर्या से मेरा मेल नहीं खाता

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उसके बाद तेजप्रताप ने कशिश न्यूज से बात करते हुए कहा कि ऐश्वर्या के साथ मेरा मेल नहीं खाता है। वह हाई सोसाइटी में रहती हैं। मेरा उनसे कोई मेल नहीं खाता हैं। मैंने कई बार समझाने की कोशिश की। मुझे जान बूझकर मोहरा बनाया गया। घुट-घुट कर मरने से अच्छा है कि रास्ता अलग हो जाए। हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।


Full View

Tags:    

Similar News