मन में खटास ,दिल में दरार और पार्टी में मतभिन्नत्ता के बाद भी जदयू नेता आरसीपी ने क्यों कही ये बात?

उसमें जो बेचैन हैं वे जाने क्या-क्या करेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू का अपना एजेंडा है, वे लोग अपना एजेंडा देखें।;

Update: 2019-08-12 06:03 GMT

पटना-(शिवानंद गिरि)

मन में खटास ,दिल में दरार और पार्टी में मतभिन्नत्ता के बाद भी जदयू अपने को 'आल इस वेल 'कहने में लगा हुआ है।कश्मीर का 370 या तीन तलाक़ मुद्दा जदयू ने जिस तरह से अपने स्टैंड पर यू टर्न लिया उससे तो साफ जाहिर होता है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है।बावजूद इसके जदयू नेता आरसीपी सिंह का दावा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई परेशानी नहीं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और जदयू चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाएगा और पार्टी के सक्रिय युवाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा।

 राजनीतिक महकमे में चल रही अटकलों को विराम देते हुए जदयू नेता आरसीपी सिंह ने विरोधियों को दो टूक कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कोई समस्या नहीं है, जदयू एनडीए   में है और एनडीए के साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगा।

नौकरशाह से राजनेता बने आरसीपी का मानना है कि बिहार का विकास ही हमारा एजेंडा है और हम इसी एजेंडे पर आगामी चुनाव लड़ेंगे।  हमारा गठबंधन मजबूत है और न सिर्फ साथ चुनाव लड़ेंगे बल्कि हमारे बीच सीटों का समझौता भी सहूलियत से हो जाएगा।

पटना में चल रहे जदयू सदस्यता अभियान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू में फर्जी सदस्य नहीँ बन रहे हैं। हम बूथ और पंचायत स्तर पर अपने सदस्य बना रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाएगा। पार्टी में सक्रिय युवाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा।

कश्मीर में धारा 370 लागू करने पर सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अब देश में धारा 370 नहीं है, इसलिए हो-हल्ला ना करें लोग। 

महागठबंधन से मांझी के अलग होने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में भगदड़ मचना स्वाभाविक है। उसमें जो बेचैन हैं वे जाने क्या-क्या करेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू का अपना एजेंडा है, वे लोग अपना एजेंडा देखें।

Tags:    

Similar News