चार बच्चों संग मां चलती ट्रेन के आगे कूदी मां, महिला और तीन बच्चों की मौत, एक बच्चा गंभीर
पुलिस ने बताया कि महिला और तीन बच्चों का शव ट्रैक पर मिला। एक बच्ची भी थी, जिसकी सांस चल रही थी।;
जहानाबाद : पटना-गया रेल लाइन पर रविवार सुबह ट्रेन से कटकर महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना जहानाबाद रेलवे स्टेशन से महज 500 मीटर दूर कनौदी गांव के पास की है। एक बच्ची की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
जहानाबाद रेल पुलिस ने बताया कि महिला और तीन बच्चों का शव ट्रैक पर मिला। एक बच्ची भी थी, जिसकी सांस चल रही थी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में इसकी सूचना दी है। पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कलह या किसी अन्य कारण से महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या की है।
घटना किस ट्रेन से और कब हुई इस बात का भी पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने सुबह जब पटरी किनारे पड़े शवों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस शवों की शिनाख्त में जुटी है।