सिवान : पूर्व एमएलसी व लोजपा के बाहुबली नेता रईस ख़ान गिरफ़्तार

तेज तर्रार एसपी मनोज तिवारी की रणनीति में हुई गिरफ्तारी, ग्यासपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई में मिली सफलता, 2 और की भी हुई गिरफ्तारी;

Update: 2025-09-21 12:34 GMT

शिवानंद गिरि : सिवान जिला आज पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया है । वजह है बाहुबली नेता और पूर्व एमएलसी रईस खान की गिरफ्तारी। रईस खान इस बार रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी हेतु सक्रिय थे। वे दोनो भाई हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) में शामिल हुए थे।

डीआईजी के निर्देशन में सिवान के तेज तर्रार एसपी मनोज तिवारी के नेतृत्व में एसटीएफ और सिवान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करतें हुएं चर्चित बहुबली नेता एवम पूर्व एमएलसी रईस खान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।हालांकि अभी पुष्टि नहीं हुई है।

सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में शुक्रवार देर रात पुलिस ने भारी दल-बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थानीय नेता रईस ख़ान को गिरफ्तार कर लिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

रईस ख़ान पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं, हालांकि इनमें से अधिकतर मामलों में वे अदालत से बरी हो चुके थे। इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। राजनीतिक जानकार इस कार्रवाई को आगामी चुनावों से भी जोड़कर देख रहे हैं।

रईस ख़ान लंबे समय से इलाके में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। लोजपा के बैनर तले उन्होंने पंचायत और विधानसभा स्तर तक कई बार चुनावी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समर्थकों के बीच उनकी छवि एक मजबूत स्थानीय नेता की रही है।

आरोप राजनीतिक साजिश का

हालांकि, वहीं उनके समर्थकों का आरोप है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश है। समर्थक इस कार्रवाई को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं । लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी किसी पुराने आपराधिक मामले से जुड़ी हो सकती है।

गिरफ्तारी के बाद ग्यासपुर व आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। प्रशासन एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

Tags:    

Similar News