सोने के सिक्के खरीदने से पहले जान लें ये 7 खास बातें

Update: 2017-10-12 11:11 GMT

3- सोने के सिक्के टेंपर प्रूफ में पैक होते हैं। यह पैकिंग ही सोने के सिक्के की शुद्धता की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करता है। इसलिए इस पैकेजिंग को देखकर ही सोना खरीदें। जूलर भी हमेशा कस्टमर से सिफारिश करता है कि देखते वक्त किसी भी सोने के सिक्के के पैकेज के साथ छेड़छाड़ न करें क्योंकि पैकिंग खराब होने पर कस्टमर सोना नहीं खरादता।

4-  मार्केट में सामान्यत: 0.5 से 50 ग्राम तक के वजन के सोने के सिक्के उपलब्ध होते हैं। मार्केट का करेंट रेट 29,785 रुपए (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार 11 अक्टूबर, 2017 का दाम) है। ऐसे में 0.5 ग्राम वाला सबसे छोटा सिक्का 1,800 से 2,000 रुपये (11 अक्टूबर, 2017 तक) का था। हालांकि, इसकी कीमत जौहरी (सोनार) पर निर्भर होता है कि वो कितनी कीमत वसूल रहा है।


5-जूलरी की तुलना में सोने के सिक्के खरीदना ज्यादा आसान होता है। यह आपको सबसे शुद्ध सोने का सिक्का (सबसे छोटा सिक्का 0.5 ग्राम) खरीदने का विकल्प देती है, जिसे बनाने की कीमत बालियां, अंगूठियों या अन्य किसी जूलरी से कहीं कम होती है। इस बारे में गीतांजलि जूलर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मेहूल चोकसी कहते हैं, 'सोने के सिक्के को बनाने की कीमत 4-11% होती है। अगर जूलरी की बात करें तो उसकी कीमत 8-10% होती है या इससे अधिक भी हो सकती है।'


अगले पेज पर 

Tags:    
आगे पढ़े

Similar News