शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट: सेंसेक्स 433 अंक गिरकर बंद, 1 घंटे में डूबे 1.47 लाख करोड़

एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI की ओर से GDP ग्रोथ अनुमान घटाने से शेयर बाजार में गिरावट आई है

Update: 2019-10-04 11:18 GMT

नई दिल्ली : RBI की ओर से ब्याज दरें घटाने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 433 अंक गिरकर 37,673 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 139 लुढ़कर 11,174 पर बंद हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI की ओर से GDP ग्रोथ अनुमान घटाने से शेयर बाजार में गिरावट आई है. इस गिरावट से निवेशकों को आखिरी एक घंटे में 1.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

आखिरी एक घंटे में आई तेज गिरावट- वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल का कहना है कि RBI की ओर से ग्रोथ का अनुमान घटाने के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 650 अंक गिरकर बंद हुआ है. वहीं आखिरी एक घंटे में तेज बिकवाली हुई है. इस गिरावट में BSE पर लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू 1.47 लाख करोड़ रुपये गिर गई है.

हफ्ते भर में सेंसेक्स 2.98 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में 2.95 फीसदी गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स इस हफ्ते 4.3 फीसदी कमजोर हुआ.

RBI ने ग्रोथ के अनुमान को घटाया- रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है. इसके पहले अगस्त में रिजर्व बैंक ने ग्रोथ का अनुमान 7.0 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया था.

रिजर्व बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2020 की दूसरी छमाही में 6.6-7.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. वहीं वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ग्रोथ 5.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021 के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.1 फीसदी रखा है.

Tags:    

Similar News