छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों को बड़ा झटका, सभी टिकिटों पर चली तलवार

Update: 2019-03-19 17:40 GMT

चुनावी मौसम में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी 10 मौजूदा सांसदों के टिकट काटेगी और इनकी जगह नए उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। राज्य के भाजपा प्रभारी व महासचिव अनिल जैन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है।

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल यहां से उनके बेटे अभिषेक सिंह सांसद हैं। भाजपा ने 2014 चुनाव में 11 में से 10 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार मुकाबला कड़ा है क्योंकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए भाजपा को करारी मात दी थी।

कांग्रेस ने सभी अनुमानों को ध्वस्त करते हुए रमन सिंह के लंबे कार्यकाल का अंत किया था

Similar News