महंगा मोबाइल खोने पर डैम से लाखों लीटर पानी बहाने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड
जल संसाधन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।;
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 1 लाख के मोबाइल फोन के लिए सरकारी अधिकारी ने जलाशय का 21 लाख लीटर पानी निकलवा दिया। इस पर मचे बवाल के बाद जिला प्रशासन ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को अंततः निलंबित कर दिया है। वहीं, जल संसाधन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्या है मामला
कांकेर में पखांजुर के खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो टैंक में फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन गिर गया। इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी। इसके बाद फोन को ढूंढने के लिए पम्प लगाकर टैंक के पानी को खाली कर दिया गया। गुरुवार की सुबह फोन को ओवरफ्लो टैंक से बाहर निकाला गया। फूड इंस्पेक्टर के फोन को निकालने के लिए जलाशय का पानी खाली करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है।