पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता यौन प्रताड़ना के मामले में देर रात घर से हुए गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता यौन प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार;

Update: 2020-01-09 09:45 GMT

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के पीए ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने देर रात घर से गिरफ्तार किया है. उन पर नाबालिग के साथ यौन प्रताड़ना का आरोप लगा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की का दो बार अबॉर्शन भी कराया जा चुका है ।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे सिविल लाइन पुलिस ने ओपी गुप्ता के घर में दबिश दी। उसके बाद सीधे उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई है. उनके खिलाफ नाबालिग लड़की ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद गिरफ्तारी हुई है ।

पुलिस का कहना है कि लड़की नाबालिग है. मजबूरी का फायदा उठाकर गुप्ता उसका यौन शोषण करता रहा है. जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग की शिकायत के बाद इस प्रकरण में रेप और पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।

आरोप है कि गुप्ता द्वारा नाबालिग के साथ पिछले कई सालों से प्रताड़ना का सिलसिला चलता रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की का दो बार अबॉर्शन भी कराया जा चुका है. फिलहाल इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।

Tags:    

Similar News