दिल्ली में हो रही है हर 25 मिनट में कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के लिए 4 श्मशान घाट और 2 कब्रिस्तान बढ़ाए
इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना मरीज शवों के बीच रहने को मजबूर हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना अस्पतालों में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा अनिवार्य की जाए.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से दिल्ली में स्थिति भयावह हो गई है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में 65 लोगों की मौत हो गई यानी हर 25 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई. हालत ये हैं कि दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 4 श्मशान घाट और 2 कब्रिस्तान बढ़ाए गए हैं.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सबसे बड़े किराना मार्केट खारी बावली में 100 कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दुकानदारों के परिवारों के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. खारी बावली पहले से ही 14 जून तक बंद है. खारी बावली बाजार मेवे और मसालों की थोक मंडी के लिए पूरे देश में मशहूर है. ये बाजार आवश्यक वस्तुओं में आता है इसीलिए ये लॉकडाउन में भी खुला था.
क्या देश की राजधानी दिल्ली अब कोरोना के भंवर में जाती दिख रही है क्योंकि अब दिल्ली के डराने वाले वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. कोरोना के कुल मामले भी 34 हजार के आगे निकल गए हैं और सबसे हैरान करने वाली बात ये कि कोरोना से मौत के आंकड़ों पर दिल्ली सरकार और MCD के दावे अलग-अलग हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले
1 जून- 990 केस
2 जून- 1298 केस
3 जून- 1513 केस
4 जून- 1359 केस
5 जून- 1330 केस
6 जून- 1320 केस
7 जून- 1282 केस
8 जून- 1007 केस
9 जून- 1366 केस
10 जून- 1501 केस
11 जून- 1877 केस
इस बीच दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना मरीज शवों के बीच रहने को मजबूर हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना अस्पतालों में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा अनिवार्य की जाए.