सपना चौधरी का ये गाना हुआ सुपरहिट, जिसमें किया धर्मेन्द्र के भतीजे संग डांस
Abhay Deol dances alongside Sapna Choudhary in the first song from upcoming Nanu Ki Jaanu;
सपना चौधरी का नया गाना तेरे ठुमके सपना चौधरी यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है। गाने में सपना के साथ सुपरस्टार धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि यह गाना अभय देओल और पत्रलेखा स्टारर फिल्म नानू की जानू का आइटम सॉन्ग है। सपना चौधरी का फिल्म का स्पेशल अपीयरेंस है।
दरअसल, सपना चौधरी ने अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में आइटम नंबर किया है। उनके गाने के बोल हैं 'तेरे ठुमके सपना चौधरी मेरा मन तरसावे सै, जाट के दिल कै भीत्तर तू क्यों आग लगावै सै'। टी सीरीज ने इस गाने को रिलीज किया है। 24 घंटे के अंदर इसे 17 लाख से ज्यादा बारा देखा जा चुका है। वहीं, इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
सपना चौधरी के इस गाने को गुनवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्या उपाध्याय ने गाया है। वहीं आबिद अली ने इसके बोल लिखे हैं। गाने के वीडियो में अभय देओल का नया अवतार देखने को मिल रहा है। सिर्फ सपना ही नहीं बल्कि अभय देओल के भी मजेदार ठुमके लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं।
देखें वीडियो अगले पेज पर