हरियाणा विधानसभा चुनाव लाइव अपडेट: बीजेपी 35 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर

Update: 2019-10-24 05:42 GMT

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है जबकि महाराष्ट्र में भी अपनी पुरानी स्तिथि बरकारर नहीं रख पाई है. हरियाणा में बीजेपी को अब सत्ता से दूर जाना तय नजर आ रहा है. जबकि एक्जिट पोल में कांग्रेस बुरी तरह हार रही थी लेकिन जिस तरह से चुनाव में अपनी बढत कायम की है वो वाकई काबिले तारीफ है. 

कांग्रेस को अब बीजेपी के बराबर सीटों पर बढत मिली हुई है. और बीजेपी लगातार पिछडती नजर आ रही है. अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों 35 35 सीटों पर आगे है और परिणाम लगातार कांग्रेस की ओर बढ़ते नजर आ रहे है. जिस तरह राज्य के लगभग सभी मंत्री चुनाव हार रहे है और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव हार रहे है उससे बीजेपी की मुश्किलें बढनी तय मानी जा रही है. 

अब सबसे बड़ी जीत हरियाणा में जेजेपी की है. जहाँ युवा नेता दुष्यंत चौटाला ने पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल का वारिश खुद को घोषित कर जनता की मुहर लगवा ली है. अगर कांग्रेस में अशोक तंवर कुछ उलट फेर नहीं करते तो आज कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती. 

अभी ताजा जानकरी के अनुसार चुनाव आयोग के परिणाम के हिसाब से रुझान इस प्रकार है. 




 





 


Tags:    

Similar News