नई दिल्ली: हिमालय पर्वत 60 सेंटीमीटर छोटा हो गया है। ये मजाक नहीं ये सच है, पिछली साल 2015 में नेपाल में आए भयानक भूकंप के बाद एक रिसर्च में ये सामने आया है। ये जानकारी बड़े पैमाने पर हुए एक रिसर्च में सामने आई है जिसमें ब्रिटेन के भी कई वैज्ञानिक शामिल हैं।
माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर कोई असर नहीं
रिसर्च में ये कहा गया है कि भूकंप के बाद धरती के नीचे पड़ी दरार की वजह से हिमालय की ऊंचाई 60 सेंटीमीटर कम हो गई हैं। शोध के मुताबिक इस भूकंप से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। नेपाल के भूकंप की तीव्रता इतनी ज्य़ादा थी कि इसके बाद हिमालय में जबरदस्त हलचल हुई, जिसकी वजह से नेपाल की राजधानी काठमांडू भारत की ओर तीन मीटर खिसक गई। नेपाल का 120 किलोमीटर लंबा और 60 किलोमीटर चौड़ा हिस्सा भारत की तरफ़ खिसक गया।
काठमांडू भारत की ओर तीन मीटर खिसक
नेपाल के भूकंप से हिमालय छोटा हो गया, काठमांडू भारत की ओर तीन मीटर खिसक गया तो एवरेस्ट पर भी कुछ असर पड़ना लाजिमी ही थी। क्योंकि भूकंप का केन्द्र एवरेस्ट से 50 किलोमीटर पश्चिम में था इसलिए इसकी ऊंचाई को कोई खतरा नहीं हुआ। लेकिन भूकंप के बाद एवरेस्ट पर इतना तेज बर्फीला तूफान आया जिसने सबकुछ तहस नहस कर दिया।