आतंकी हाफिज सईद ने पाक विदेश मंत्री के खिलाफ ठोका 10 करोड़ रु. मानहानि का दावा

आतंकी हाफिज ने आसिफ के उस बयान पर मानहानी का दावा ठोका है जिसमें उन्होंने कहा था, 'हाफिज सईद अमेरिका की डार्लिंग है।'

Update: 2017-10-01 07:50 GMT
File Photo
लाहौर : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफीज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मानहानी का दावा ठोका है। हाफिज ने आसिफ के उस बयान पर मानहानी का दावा ठोका है जिसमें उन्होंने कहा था, 'हाफिज सईद अमेरिका की डार्लिंग है।' आसिफ ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाईटी फोरम के एक समारोह के दौरान इन बातों को कहा था।
आसिफ ने कहा था, 'हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को पाकिस्तान के लिए बोझ करार दिया था। उन्होंने जिक्र किया था कि पाकिस्तान के पास ऐसी जरूरी पूंजी नहीं है जो इनसे निजात दिला सके। '
विदेश मंत्री ने यहा भी कहा था, ''हमपर हक्कानी के लिए आरोप न लगाएं और हमपर हाफिज सईद के लिए आरोप न लगाएं। 20 से 30 वर्ष पहले ये लोग आपके 'डार्लिग' हुआ करते थे। इन लोगों का व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया था और अब आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान नर्क में जाओ, क्योंकि हम इनलोगों को पाल रहे हैं।'
आसिफ ने कहा, 'ये लोग हमारे ऊपर बोझ हैं। मैं स्वीकार करता हूं कि वे लोग हमारे उपर बोझ हैं, लेकिन हमें इनसे छुटकारा पाने में कुछ समय लगेगा। हमारे पास इस बोझ से निपटने के लिए पूंजी नहीं है।'
आपको बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में नजरबंद है। भारत लगातार पाकिस्तान पर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाता रहा है।

Similar News