तुर्की ने बताया कुर्दिस्तान जनमत संग्रह को भूल

Update: 2017-09-30 10:15 GMT

25 सितंबर वर्ष 2017 को इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इस देश से अलग होने के लिए मसऊद बारेज़ानी के व्यक्तिगत कारणों से जनमत संग्रह हुआ था। तुर्की के विदेशमंत्री ने कहा है कि इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र से तुर्क नागरिकों की वापसी के लिए समस्त संभावनाएं उपलब्ध हैं।

मौलूद चाऊश ओगलू ने शुक्रवार को अंकारा में अपने कोलंबिया समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इस देश से अलग होने के लिए होने वाले जनमत संग्रह को एक भूल बताया और तुर्क नागरिकों का आह्वान किया है कि वे कुर्दिस्तान जाने से परहेज़ करें।

उन्होंने कहा कि कुर्दिस्तान के अरबील और सुलैमानिया क्षेत्र में जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है और इस क्षेत्र में होने वाली कार्यवाहियों से मुकाबला बगदाद सरकार की मांग के अनुसार होगा। चाऊश ओग़लू ने आशा जताई कि इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के अधिकारी समस्याओं का समाधान जल्द कर लेंगे।

ज्ञात रहे कि 25 सितंबर वर्ष 2017 को इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में इस देश से अलग होने के लिए मसऊद बारेज़ानी के व्यक्तिगत कारणों से जनमत संग्रह हुआ था। 

Similar News