उत्तरी कोरिया विवाद का कूटनैतिक समाधान चाहता है अमेरिका

Update: 2017-09-27 09:30 GMT

उत्तरी कोरिया को मिटा देने की धमकी देने के बाद अब अमरीका ने अपना स्वर ठीक करते हुए कहा है कि हम उत्तरी कोरिया विवाद का कूटनैतिक समाधान चाहते हैं। अमरीका के युद्ध मंत्री जेम्ज़ मैटिस ने कहा कि अमरीका उत्तरी कोरिया के परमाणु विवाद का कूटनैतिक हल चाहता है।

भारत की यात्रा पर गए जिम मैटिस ने अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे पास यह क्षमता मौजूद है कि उत्तरी कोरिया के अत्यंत गंभीर ख़तरे का मुक़ाबला कर सकें लेकिन हम इस मामले को अपने कूटनयिकों के माध्यम से हल करना चाहते हैं।

ज्ञात रहे कि दोनों देशों के बीच शाब्दिक टकराव तेज़ी से बढ़ता जा रहा था और यह आशंका उत्पन्न हो गई थी कि कहीं यह बयानबाज़ी दोनों देशों के युद्ध की ओर न खींच ले जाए।

Similar News