जम्मू कश्मीरः NIA की टेरर फंडिंग पर बारामूला में चार ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस और CRPF भी मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई टेरर फंडिंग को लेकर की जा रही है। एनआईए के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।;

Update: 2019-07-28 05:23 GMT

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के चार ठिकानों पर रविवार सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई टेरर फंडिंग को लेकर की जा रही है। एनआईए के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी व्यापारी आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट के घर पर हो रही है। इससे पहले 24 जुलाई को भी एनआईए ने कश्मीर के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिए जाने के साल 2018 के एक मामले में की गई थी।



एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया था कि श्रीनगर के राजबाग इलाके में बख्तियार मुजीव मुल्लाह के परिसरों तथा बडगाम में जहूर अहमद शेख, बशीर अहमद शेख तथा मोहम्मद अफजल मीर के घरों पर छापेमारी की गयी। उन्होंने बताया कि छापेमारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का सहयोग सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया।

उन्होंने बताया कि एजेंसी को छापेमारी में जो सामग्री मिली उसमें आतंकवादियों के फोटो समेत ''उकसाने वाले दस्तावेज'', पांच मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, मैमोरी, सिम कार्ड तथा कुछ पेनड्राइव भी मिली हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों पर छापेमारी की गयी है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

कुलगाम पुलिस थाने में कथित आतंकी मुनीद हामिद भट के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद एजेंसी ने उसका संज्ञान लेते हुए पिछले साल 'गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था। यह छापेमारी इसी मामले के संबंध में की गयी थी।

Tags:    

Similar News