जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में 1 जेसीओ सहित 5 जवान हुए, शहीद

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना के पहुंचने के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी

Update: 2021-10-11 08:46 GMT

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जेसीओ और चार जवानों के शहीद हो गए हैं।

इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना के पहुंचने के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर में हिन्दुओं और सिखों को निशाना बनाए जाने के साथ सेना ने विशेषज्ञों के साथ संदिग्धों को पकड़ने के साथ-साथ आतंकियों के सफाए के लिए कदम उठाया है।

इसी कड़ी में राजौरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया, इसमें एक जेसीओ के अलावा चार जवानों के शहीद हो गए हैं।

Tags:    

Similar News