बीएसएफ जवान की बर्बर हत्या से आक्रोश में देश, विपक्ष बोला- कहां गया 56 इंच का सीना?

इंटरनैशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर द्वारा बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह की बर्बरता के साथ हत्या से देश में तनाव है?

Update: 2018-09-20 08:31 GMT

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के इंटरनैशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर द्वारा बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह की बर्बरता के साथ हत्या से देश में तनाव है। उधर विपक्ष ने सरकार से जवानों की सुरक्षा को लेकर सवाल करते हुए हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार सेना का राजनीतिक फायदों के लिए इस्तेमाल कर रही है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार जवानों पर हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए हैं। 

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू के नजदीक आईबी पर बीएसएफ के एक जवान का गला रेतने की घटना से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ सेक्टर में हुई। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने 192 किमी लंबे इंटरनैशनल बॉर्डर और 740 किमी लंबी नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता आर सुरजेवाला ने कहा, 'पहले हेमराज, अब नरेंद्र सिंह। पाकिस्तान ने उसे बर्बरतापूर्ण मार दिया। सरकार क्या कर रही है? मोदी जी क्या आपकी आपको झकझोर नहीं रही?' उन्होंने आगे कहा, 'कहां गया 56 इंच का सीना और कहां गई लाल आंख? कहां गया 1 के बदले 10 सिर लाने का वादा? सरकार जवानों के लिए चिंतित नहीं है। मोदी जी हमारी सेना को राजनैतिक फायदों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए नहीं सोचते। देश जवाब मांगता है और आपको जवाब देना होगा।'

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'सरकार को कड़ा कदम उठाना होगा।' उन्होंने एनडीए की पाकिस्तान पॉलिसी की आलोचना करते हुए कहा, 'यह समय बयानबाजी का नहीं है जो आप विपक्ष में रहकर करते थे। आज आप सत्ता में हैं। आज आप सरकार हैं आपको देश के आक्रोश का जवाब देना होगा। समय आ गया है कि कार्रवाई हो न कि बयानबाजी।' 

Similar News