जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-एनसी-कांग्रेस को बड़ा झटका, राज्यपाल ने भंग की विधानसभा

Update: 2018-11-21 15:34 GMT

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी है. अब जम्मू कश्मीर राज्य में नए सिरे से चुनाव होंगे. अभी थोड़ी देर पहले पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इसके बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह घोषणा की. 


प्रदेश में राजनैतिक हलचल के दौरान राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य विधानसभा भंग करने की घोषणा की. अब इसके बाद राज्य में फिर से चुनाव के संकेत साफ हो गए है. अब नये चुनाव का जल्द ही ऐलान हो जायेगा. 


प्रदेश में आज ही पूर्व सीएम महबूबा ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल को चिठ्ठी लिखी थी जिसमें उन्हें कांग्रेस और एनसी द्वारा समर्थन करने की बात कही थी. 

Similar News