श्रीनगरः सचिवालय भवन पर लगे जम्मू-कश्मीर के झंडे को उतार कर लहरा दिया तिरंगा

Update: 2019-08-25 15:40 GMT

श्रीनगर स्थित सिविल सचिवालय भवन पर लगे जम्मू-कश्मीर के झंडे को उतार दिया गया। सचिवालय भवन पर अब केवल देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है। आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पूर्व जम्मू-कश्मीर की सरकारी इमारतों व अन्य स्थानों पर देश के झंडे के साथ ही राज्य का झंडा लगाया जाता रहा है।

अनुच्छेद 370 व 35-ए की समाप्ति जम्मू-कश्मीर में एक संविधान, एक विधान को लागू करती है। इसी के मद्देनजर रविवार को सचिवालय भवन से जम्मू-कश्मीर के झंडे को उतार दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों पर सिर्फ तिरंगा लहराएगा।

हलांकि, अभी झंडा उतारने का निर्णय केवल सचिवालय द्वारा ही लिया गया है। अन्य सरकारी इमारतों पर अभी दोनों झंडे लहरा रहे हैं। पांच अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में प्रस्ताव दिया था कि संविधान के अनुच्छेद 370 को जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने के लिए निरस्त किया जाए। जिसे स्वीकार करते हुए अनुच्छेद 370 हटाया गया। इसी कानून के साथ जम्मू-कश्मीर में अलग झंडे का प्रावधान खत्म हो गया है।



Tags:    

Similar News