कश्मीर में आज रात से बहाल होगी मोबाइल SMS सेवा,जाने कितने दिनों से था बैन

Update: 2019-12-31 12:51 GMT

कश्मीर। साल के अंतिम दिन कश्मीर के लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है कश्मीर में नए साल पर सरकार घाटी के लोगों के लिए मोबाइल एसएमएस सेवा शुरू करने जा रही है। यह बात जम्मू-कश्मीर सरकार के निदेशक सूचना रोहित कंसल ने जम्मू में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही। रोहित कंसल ने कहा कि घाटी के सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा भी एक जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोबाइल और लैंडलाइन सेवा रोक दी गई थी। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया था।  बाद में 14 अक्टूबर को पोस्टपेड मोबाइल कॉल सेवा शुरू कर दी गई थी। पूरे जम्मू और कश्मीर में सभी नेटवर्क और लैंडलाइन कनेक्शन को 5 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया था।

इसके साथ ही कंसल ने बताया, 'कैद किए गए नेताओं को छोड़ने का फैसला स्थानीय प्रशासन का होगा। सरकारी अस्पतालों के साथ ही स्कूलों में भी ब्रॉडबैंड सेवाएं भी जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी।'

 

 

Tags:    

Similar News