जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कामयाबी, अवंतीपुर में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी को किया ढेर
मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई है. वह अवंतीपुर का ही रहने वाला था;
जम्मू और कश्मीर के अवंतीपुर में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के अबु मुस्लिम के रूप में हुई है. वह अवंतीपुर का ही रहने वाला था. वह 4 जुलाई 2018 को आतंकी संगठन से जुडा था और अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन और मालनपोरा में एयरबेस के पास आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
J&K:Security forces eliminated terrorist Ufaid Farooq Lone of Lashkar e Toiba,in encounter in Awantipur. Lone was involved in many terrorist activities including recent grenade attacks& in threatening & beating shopkeepers and fruit growers post abrogation of Articles 370 and 35A
— ANI (@ANI) October 8, 2019