सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में ली शपथ

Update: 2018-08-23 06:02 GMT

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के रूप में बिहार के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने शपथ ग्रहण की. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल बने सत्यपाल मलिक इससे पहले बिहार के राज्यपाल थे. 


केंद्र सरकार ने सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा के रिटायर होने पर पदभार ग्रहण कर लिया है. सत्यपाल मलिक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल हैं. 30 सितम्बर 2017 से 21 अगस्त तक बिहार राज्य के राज्यपाल रहे. इससे पहले अलीगढ़ सीट से 1989 से 1991 तक जनता दल की तरफ से सांसद रहे. 1996 में समाजवादी पार्टी की तरफ से फिर चुनाव लड़े लेकिन हार गए. मेरठ के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 21 अगस्त 2018 को जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल नियुक्त किये गए. 



Similar News