झारखंड में विपक्षीओं को दिया बीजेपी ने बड़ा झटका, जब 6 विधायकों ने थाम लिया बीजेपी का दामन

Update: 2019-10-23 06:09 GMT

झारखंड में विपक्षी दलों के 6 विधायक, कुणाल सारंगी (झारखंड मुक्ति मोर्चा), जेपी भाई पटेल (JMM), चमरा लिंडा (JMM), सुखदेव भगत (कांग्रेस), मनोज यादव (कांग्रेस) और भानु प्रताप शाही (नव जवान संघर्ष मोर्चा) , रांची में सीएम रघुबर दास की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये . आईटीआई ज्यादा संख्या में मौजूदा विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राज्य की राजनीती में हडकम्प मच गया. 

बता दें कि अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है जो कभी भी कराया जा सकता है. इसको लेकर सभी विधायकअपनी सीट पक्की करने में लगे हुए है. जहाँ झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस बात पर पार्टी विधायकों को नोटिस भी जारी कर सकते है. हालांकि अब इस विधनासभा का कार्यकाल नाम मात्र का बचा है. फिलहाल इन विधयाकों ने बड़ी संख्य में सीएम रघुवर दास में अपनी आस्था जताकर एक नै बात जरुर पैदा कर दी है. 

Tags:    

Similar News