झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

Update: 2021-04-20 10:32 GMT

झारखंड में एक सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब झारखंड में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. 

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक 22 से 29 अप्रैल को लगने वाले लॉकडाउन से अनिवार्य सेवाओं, खनन, खेती और निर्माण कार्यों को छूट दी है. धार्मिक स्थल भी खुले रहेंगे, लेकिन श्रद्धालुओं को वहां आने की अनुमति नहीं होगी. 

मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन करने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से हम कोविड की चेन को तोड़ने में सफल होंगे.

सीएम ने कहा कि आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. भारत सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालयों को छोड़कर सभी कार्यालय बंद रहेंगे। कृषि, उद्योग, निर्माण और खनन कार्य की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Tags:    

Similar News