ट्रक में लगी भीषण आग, मौके पर जलकर हुआ खाक

यह सारी घटना ग्वालियर (डबरा) दतिया के बीच गोराघाट थाना क्षेत्र का है जब ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था तो उसमें किस तरह भीषण आग लगी इसका अंदाजा शायद हम नहीं लगा सकते लेकिन ट्रक के अंदर माचिस के बॉक्स भरे हुए थे।

Update: 2020-02-14 07:18 GMT

ग्वालियर: ग्वालियर झांसी हाईवे के एनएच 75 पर सड़क पर चलते ट्रक में सुबह 4:30 बजे अचानक आग लग गई आग लगने का क्या कारण है। अभी इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है वहीं ड्राइवर मौके से भाग गया है।

यह सारी घटना ग्वालियर (डबरा) दतिया के बीच गोराघाट थाना क्षेत्र का है जब ट्रक ग्वालियर की ओर जा रहा था तो उसमें किस तरह भीषण आग लगी इसका अंदाजा शायद हम नहीं लगा सकते लेकिन ट्रक के अंदर माचिस के बॉक्स भरे हुए थे।

जिस कारण से आग ने अपना भयानक रूप अख्तियार कर लिया जिससे कुछ समय के लिए पूरा हाईवे बंद हो गया गोराघाट पुलिस एफआरबी के चालक गिर्राज एवं आरक्षक ईश्वर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हादसे को टालने के लिए दोनों तरफ के वाहनों को भी रोक दिया गया यह घटना लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है।

जब वह ट्रक दतिया से ग्वालियर की ओर जा रहा था तो गोराघाट थाने से महज 2 किलोमीटर दूर हाईवे एनएच 75 पर ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर मौके से फरार बताए जा रहे हैं हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए का ट्रक एवं सामान जलकर खाक हो गया है।

Tags:    

Similar News