भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर उस समय बेहद नाराज हो गए जब उनसे मीडिया ने उनसे इंदौर नगर निगम हुए पेंशन घोटाले कांड की जांच पर सवाल पूछा।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो जिसे उखड़ना हो उखाड़ ले। विजयदशमी के मौके पर आरएसएस के पथ संचलन में शामिल हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि डेमोक्रेसी के नाम पर भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो देश के लिए खतरनाक है, जो हमारे देश में रहकर पाकिस्तान के जयकारे लगाते हैं, इन्हें जवाब देना जरूरी है।