सिंधिया ने किया खुलासा क्यों छोड़ दी कांग्रेस?

Update: 2020-08-17 11:28 GMT

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने आज इंदौर में कहा कि कुर्सी जाने से कांग्रेस छटपटा रही है। इसलिए अत्याचारी और दोगली सरकार के खिलाफ मैंने और मेरे साथियों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।

सिंधिया ने मीडिया से कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हम जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहते हैं मैं कल भी जनसेवक था हूं और रहूंगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे निजी हम लोग को उन्होंने कहा कि इससे अधिक उनसे अपेक्षा भी नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुर्सी जाने की वजह से छटपटा रही है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को त्रिमूर्ति बताने वाले श्री सिंधिया ने कहा कि इस त्रिमूर्ति के नेतृत्व में भारत का विकास सुनिश्चित है। कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है, न ही आपको होनी चाहिए। उनको तो बस कुर्सी की चिंता है। मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है।


Tags:    

Similar News