पुणे-मुंबई हाईवे पर बस खाई में गिरी, 5 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी
पुणे-मुंबई हाईवे पर बोरघाट के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई। बस में 49 यात्री सवार थे।;
महाराष्ट्र में सोमवार तड़के एक बस 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा घायल हैं। निजी बस सातारा से मुंबई जा रही थी। पुणे-मुंबई हाईवे पर बोरघाट के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई। बस में 49 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE Maharashtra: Death toll rises to 5 in the incident wherein a bus driver lost control of his vehicle on old Pune-Mumbai highway, near Bhor Ghat, today. https://t.co/66aIgrx5qb
— ANI (@ANI) November 4, 2019