महाराष्ट्र में BJP बड़े भाई और शिवसेना छोटे भाई की भूमिका में, सीट शेयरिंग का फार्मूला घोषित
शिवसेना प्रमुख शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना हिन्दुत्व के धागे जुड़ी है.;
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना ने शुक्रवार को सीट शेयरिंग को लेकर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संयुक्त रूप से शीट शेयरिंग के बारे में ऐलान किया है.
महाराष्ट्र में बीजेपी 150 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं, गठबंधन के अन्य दलों के लिए 14 सीटें छोड़ दी गई हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना हिन्दुत्व के धागे जुड़ी है. शीट शेयरिंग पर फैसला पहले ही हो चुका है. इस प्रेसवार्ता में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) भी मौजूद थे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही उन्हें भारी मतों से जीत के लिए बधाई दी है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमलोग पार्टी से नाराज लोगों को मना लेंगे. आने वाले दिनों में हम सभी बागी उम्मीदवारों को वापस लेने के लिए कहेंगे और यह महागठबंधन के प्रत्येक दल के बागी उम्मीदवारों के साथ किया जाएगा. अगर वे इसका अनुपालन नहीं करते हैं तो उन्हें किसी भी पद पर कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करना मेरा सपना है.
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis: I am confident the Aditya Thackeray will win by a very huge margin in the elections and we will see him with us in the assembly. https://t.co/J63ZQNvqvC pic.twitter.com/HOGciJH2L7
— ANI (@ANI) October 4, 2019
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, चुनाव में आदित्य ठाकरे का स्वागत है. मुझे विश्वास है कि आदित्य ठाकरे चुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीतेंगे और हम उन्हें विधानसभा में देखेंगे. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा, गठबंधन के लिए सभी को समझौता करना पड़ता है. शिवसेना-बीजेपी के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझ गया है.