महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP का संयुक्त घोषणापत्र जारी, शिक्षा और रोजगार पर जोर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया है।

Update: 2019-10-07 13:53 GMT

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने अपना साझा घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस-एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र को शपथनामा नाम दिया है। इसमें योग्य छात्रों के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की बात कही गई है। इसके अलावा हर जिले में सरकारी इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज बनाए जाने, पूरे राज्य में शिक्षकों की खाली पड़ी रिक्तियों पर तुरंत नियुक्ति की बात भी कही गई है। इसके अलावा शिक्षण, आरोग्य, कृषि, मूलभू सुविधाओं को क्षेत्र में बड़े बड़े काम किए जाएंगे।

घोषणा पत्र में बदलते समय की जरूरत के अनुसार स्कूलों में मौजूदा करिकुलम में बदलाव की बात भी कही गई है। शपथपत्र में दावा दहै कि कामगारों के वेतन में इजाफा किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन के तहत दोनों पार्टियों के हिस्से में 125ड-125 सीटें आई हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं जबकि इसके नतीजे 24 अक्टूबर को जारी किये जाएंगे।  

Tags:    

Similar News