डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- 'बीजेपी को वोट देना मतलब पाकिस्तान पर ऑटोमेटिकली परमाणु बम गिराना'

केशव प्रसाद मौर्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रविवार को ठाणे में थे.

Update: 2019-10-14 09:04 GMT

महाराष्ट्र : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों चुनाव प्रचार के सिलसिले में महाराष्ट्र में हैं. वे रविवार को मुंबई पहुंचे और ठाणें में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मेहता के लिए जनसभा करके वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान पर ऑटोमेटिकली बम गिरा देना बताया.

जनसमूह को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 'अगर लोग कमल के प्रतीक को दबाते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि पाकिस्तान पर ऑटोमेटिक ढंग से परमाणु बम गिरा दिया. कृपया भाजपा को वोट हैं और हमारी पार्टी को फिर से महाराष्ट्र में जीत दिलाएं.'

मौर्य ने आगे ये भी कहा कि लक्ष्मी साइकिल, घड़ी या हथेली पर नहीं बैठती बल्कि कमल पर बैठती है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 कमल के फूल के कारण हटा, कमल विकास का प्रतीक है.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ रही है. 288 सीटों में से 150 पर बीजेपी और 125 पर शिवसेना के प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. 21 अक्टूबर को मतदान की तारीख है जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

Tags:    

Similar News