महाराष्ट्र में एक बाघिन और उसके दो शावकों की मौत

मुख्य वन संरक्षक मौत के कारण का पता लगाने के लिये जांच के आदेश दिये गये हैं।

Update: 2019-07-08 09:40 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में सोमवार सुबह एक बाघिन और उसके दो शावक मृत पाये गये। मुख्य वन संरक्षक एस वी रामाराव ने बताया कि चिमूर वन क्षेत्र के तहत मेतेपुर गांव में एक नाले के पास इन पशुओं के कंकाल बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पशुओं की मौत के कारण का पता लगाने के लिये जांच के आदेश दिये गये हैं।

चंद्रपुर जिले में स्थित तदोबा अंधारी टाइगर रिजर्व ऐसे कई पशुओं का निवास स्थान है। यह मुंबई से करीब 680 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 



Tags:    

Similar News